वानिवृति के अवसर पर जजों ने सांझे किये सटीक और स्मरणार्थ अनुभव
चंडीगढ़ ; 21 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज लाइब्रेरी लॉन में मिसेज जस्टिस अनीता चौधरी व् जस्टिस टीपीएस मान जज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के सेवानिवृत होने के सौहार्दिक अवसर पर चीफ जस्टिस सहित अन्य तमाम जजों और हाईकोर्ट के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में भव्य मेमेंटोज भेंट किये और संयुक्त रूप से सभी ने अपनी पुराणी यादें और सटीक अनुभव ताजे व् सांझे करते हुए जलपान का आनंद उठाया !
इस मौके पर प्रेजीडेंट डॉ अनमोल रत्न सिद्धू सीनियर ऐडवोकेट रणदीप सिंह बड़ैच राणा व् बलतेज सिंह सिद्धू [वाइस प्रेजिडेंट]आनरेरी सेकेटरी परमिंदर कौर चन्ना जॉइंट सेक्रेटरी मनु लूना कोषाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य बार एसोसिएशन उपस्थित रहे ! एडवोकेट एमपी गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार के नियमित सदस्य होने के लिए देकर सम्मानित किया !