आओ हम सब मिलकर बनाए बाल मैत्रिक चंडीगढ़
चंडीगढ़ : 22 दिसम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-
आओ हम सब मिलकर बनाए बाल मैत्रिक चंडीगढ़ आज सेंट स्टीफन स्कूल में स्माइल फाउंडेशन ,डॉन बॉस्को नवजीवन सोसायटी, रोटरी क्लब ,मानव विकास समिति, सेंट्रल सोशल वेलफेयर बोर्ड यंग एट रिस्क के सौजन्य से चंडीगढ़ को बाल मैत्रिक चंडीगढ़ बनाने के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई इस प्रोग्राम का लोगो पहले ही माननीय राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी सिंह बदनोर द्वारा किया जा चुका है।
इस सांझा मंच का मकसद है चंडीगढ़ में बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी देना और प्रशासनिक अधिकारियों को इनसे परिचित कराना है ताकि सारे बच्चे अपने अधिकारों को पहचाने और उनको हासिल करें और अपना स्वस्थ जीवन का हक पा सकें गौरतलब है कि भारत की बहुत सारे बच्चे गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हैं और स्कूलों में नहीं जा पाते व बेसिक शिक्षा से भी दूर रहते है । इस प्रोजेक्ट का मकसद यह रहेगा कि बच्चों की अपलिफ्टमेंट के लिए काम किया जा सके वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉन बॉस्को के फ़ादर रेजी टॉम बताया कि इन सब संस्थाओं को साथ लेकर जिसमें खास जिक्र के हकदार हैं सेंट स्टीफन स्कूल, स्माइल फाउंडेशन के विनीत मरवाहा, नील रॉबर्ट चंडीगढ़ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्वचेयरमैन, मीनाक्षी रोटरी क्लब ,चाइल्ड लाइन की श्रीमती कमलेश तमनजीत कौर कोऑर्डिनेटर। इस प्रोजेक्ट में डान बास्को का साथ देंगे, फादर रजि टोम ने सेंट स्टीफन स्कूल को इस प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल भागीदारी का धन्यवाद किया इस मौके पर कमलजीत सिंह प्रेसिडेंट वूमेन एंड चाइल्ड केयर फाउंडेशन स्टेट लीगल एडवाइजर एडवोकेट माथुर जी भी मौजूद रहे।