चंडीगढ़/जम्मू :- 29 मई: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :– देश और दुनिया कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। पर महामारी दिन प्रतिदिन एक नई चुनौती बनकर उभर रही है। ठीक ऐसे ही जम्मू कश्मीर में उग्रवाद स्थानीय सरकार सहित केंद्र सरकार के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक कार को कब्जे में लिया था जिसमें विस्फोटक लाद कर असामाजिक तत्व अपनी मंजिल की ओर बढ़ता जा रहा था।। आज की ताजा जानकारी मुताबिक जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने जिस कार में विस्फोटक लदा हुआ था उसके मालिक को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जे एंड के पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया शोपियां का निवासी है। और वर्ष 2019 में ही हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था। ग्रिफतार किए गए कार के मालिक की शिनाख्त हिदायतुल्लाह मलिक के रूप में तस्दीक की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे प्रकरण पर से हर पहलू से पर्दा जल्दी उठ जाएगा। और इससे संबंधित और भी लोगों की गिरफ्तारी करने में मदद मिलेगी।।।