पांच दिवसीय युवोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे वित्त मंत्री

Loading

पांच दिवसीय युवोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे वित्त मंत्री

चंडीगढ़ ; 27 दिस्मबर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–स्थानीय पंजाब यूनिवर्सिटी के  पांच दिवसीय 34 वे नार्थ जॉन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2018-19  जोकि युवोत्सव बैनर तले आयोजित किया जायेगा में पंजाब सरकार के वित् मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया  ! ये जानकारी डॉ निर्मल जोड़ा और डॉ कर्मजीत सिंह ने देते हए बताया कि फेस्टिवल का भव्यता से समापन 31 दिसंबर को होगा ! अपनेउद्घाटनी भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि युवा बेमिसाल शक्ति का समूह है ! ये ताक़त देश को भ्र्ष्टाचार रिश्वतखोरी गरीबी और भुखमरी नशाखोरी से निजात दिलाने में समर्थ है ! यूथ ही देश को सुपरपावर बना सकते हैं ! वित्तमंत्री ने युवा समाज से वादा लिया कि वह भविष्य में साम्प्रदायिकता  और भाषा   नस्ल धर्म आदि की दलगत राजनीती से दूर रहकर सकारात्मक व्यवहार को तरजीह देंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157813

+

Visitors