हंसी का खजाना है कोरोनावायरस पर लगी पाबंदियां

Loading

चंडीगढ़ :  27 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—  *तमाम रिसर्च के बाद Covid 19 पर ज्ञात नतीजे !!!*

*1*.केवल 3 लोग कार में सफर कर सकते हैं… 4 वा आदमी वायरस को आकर्षित करता है।
*2.* दो पहिया वाहन पर पीछे बैठा शख़्स वायरस का निशाना होता है, चलाने वाला नहीं!!
*3.* बस में सिर्फ 30 लोग बैठें 31वां कोरोना ले आएगा।
*4.* शाम 7 बजे के बाद कोरोना बाहर निकलता है और सुबह 7 बजे तक घूमता है इसलिए आप बाहर न निकलें।
*5.* अगर कोई दुकान से शराब लेकर चले जाता हैं तो कोरोना बुरा नहीं मानता लेकिन अगर बार में बैठ कर पीते हैं तो वो उसे पकड़ लेगा।
*6*. अगर आप पास लेकर अलग अलग जोन के बीच यात्रा करते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन अगर बिना पास के जाते हैं तो कोरोना आपको दबोच लेगा।
*7.* कहीं से सामान लें कोई दिक्कत नहीं है कोरोना तो आपका काम्प्लेक्स और मॉल में इंतज़ार करता है।
*8.* बिना मास्क के नेताओं और उनके चमचों को ये छूता भी नहीं, लेकिन साधारण इंसान को बिना मास्क के देखते ही दबोच लेता है।
*9.* रविवार को बाहर न निकलें ये घूमता है बाकी दिन छुट्टी पर रहता है।
*10.* ये मन्दिर मस्जिद और चर्च में आपका इंतजार कर रहा है लेकिन फैक्ट्री और काम की जगहों से दूर रहता है।
*11.* अगर आप होटल में खाना खाएंगे तो ये आपको पक्का पकड़ लेगा लेकिन अगर आप खाना घर ले जाने के लिए वहाँ इंतज़ार करते हैं तो ये कुछ नहीं कहता।
*12.* ये अमीरों की शादी में नहीं जाता चाहे जितने मेहमान हों वहाँ लेकिन साधारण आदमी के यहाँ जैसे ही 50 से 1 ऊपर हुआ तो ये बुरा मान जाता है।

*तो सतर्क रहें और इसके साथ जीना सीखें…*
*घर बैठे सेफ रहें ,, सोशल डिटनसिंग बनाए रखें !!!*
*” साभार व्हाट्सएप यूजर।।।।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160230

+

Visitors