मजहब सिखाता सब की हिफाज़त करने की गुरबत

Loading

चंडीगढ़ : 25 मई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:– जान है तो जहान है। और हर धर्म दूसरों की हिफाजत ही सिखाता है।। *कोरोना काल में पॉजिटिव रिपोर्ट* 📄

सुबह 6 बजे मेरे पड़ोसी ने मेरी *बाइक की चाबी* 🔑 मांगी

कहा..
*”मुझे लैब से रिपोर्ट लानी है।”*

मैंने कहा..
*”ठीक है भाई.. ले जा।”* 🏍

थोड़ी देर बाद पड़ोसी *रिपोर्ट ले कर* वापिस आया,

मुझे चाबी दी और *मुझे गले लगाया* और

*”बहुत बहुत धन्यवाद”* कहकर अपने घर चला गया।

जैसे ही वह अपने घर गया,

गेट पर ही खडे होकर अपनी पत्नी से कहने लगा..

*”रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है!”* ✔

जब यह बात मेरे कान में पड़ी तो मैं तो गिरते-गिरते बचा..

घबराकर मैने अपने *हाथ सैनिटाइज़र से* साफ़ किये,

फिर *बाइक को* दो बार सर्फ से धोया,

फिर याद आया उसनें मुझे *गले भी* लगया था,

मैंने मन मे सोचा..
*मारा गया तू बेटा, तुझे भी अब “कोरोना” होगा*

फिर मैं *डेटोल साबून से* रगड़-रगड़ कर नहाया

और बाथरूम में ही दुःखी होकर एक कोने में बैठ गया।

थोडी देर बाद मैंने पड़ोसी को फोन करके बोला:

*”भाई, अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, तो कम से कम मुझे तो बख्श देते ?”*

*”मैं बेचारा गरीब तो बच जाता”* 😭

पड़ोसी जोर-जोर से हंसने लगा और कहने लगा..

*”वो रिपोर्ट.. ?”* 📄😉

वो रिपोर्ट तो आपकी भाभी की *प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट* थी *”जो पोजटिव आयी है!”*

*हर चीज़ कोरोना थोडे होती है!* 😜

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160120

+

Visitors