ईद की सभी देशवासियों की मुस्लिम समाज को मुबारकबाद

Loading

चंडीगढ़: 24 मई: आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– मुस्लिम समाज का धार्मिक महीना रमजान सोमवार को ईद मुबारक के साथ संपन्न हो रहा है!! इस मौके पर देशभर में करोड़ों लोग मुस्लिम समाज को ईद मुबारक के संदेश सोशल मीडिया और अपने निजी संपर्कों से भेज रहे हैं!! अल्फा न्यूज इंडिया  मुस्लिम भाईचारे को ईद मुबारक करती है।। और सब की सलामती के लिए परवरदिगार से अरज करती है कि यह देश कोरोना वायरस महामारी के चुंगल से जल्दी छूटे।। और दिवंगत हुए लोगों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। समूची मानवता मिलजुल कर अपने सभी तीज पर्व त्यौहार पहले की तरह खुशी खुशी मनाएं। और सभी स्वस्थ रहें। ईद की पूर्व संध्या के मौके पर यही अल्फा न्यूज़ की हार्दिक मंगल कामना है।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158905

+

Visitors