कोरोना की मार से बड़ी है पुलिस की कहर ढाहती मार

Loading

चंडीगढ़ 24 मई अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :–सोशल मीडिया पर एक युवक पर खाकी वर्दी बेरहमी से लटठ से  कहर बरपाती नजर आ रही है।।  पुलिस की बड़ी गाड़ी के पास एक युवक पर खाकी वर्दी डाले पुलिस कर्मचारी बेरहमी से ताबड़तोड़ लटठ बरसाता हुआ गालियां बकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो जंगल की आग की तरह  सोशल मीडिया पर फैलती जा रही है। लोगों में वर्दी के प्रति जो मान सम्मान और दया भाव उमड़ा था, उसकी धज्जियां इस दिल दहलाने वाले दृश्य ने उड़ा दी हैं। युवक पर इतनी बेरहमी से लटठ बरसाया गया कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। लेकिन वर्दीधारी पुलिस का जवान अंधाधुंध लटठ बरसाता रहा। और इस नजारे को देखने वाले हर आदमी का दिल पसीज गया। पर चेहरे पर वर्दी का खौफ साफ नजर आया। किसी ने भी आगे बढ़कर पुलिस के कहर से उस युवक को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई।। क्योंकि यह मेरा भारत महान है। यहां मजलूम पर मजबूर पर जुल्म करना गुनाह है ऐसा सिर्फ सूचना मात्र है। ‌

इस अमानवीय कहर प्रकरण की पुलिस शीर्ष अधिकारी जल्दी ही जांच करवाएंगे। और कसूरवार को कानूनन सख्त सजा दिलवाई जाएगी और बेरहमी और जुल्मों सितम का शिकार हुए युवक को उपचार और न्याय का हक दिलाया जाएगा। ऐसा हम सब भारतीय नागरिक सोच ही सकते हैं। कोरोनावायरस की तरह उग्र प्रभाव दिखा नहीं सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159119

+

Visitors