मंगलवार से देश के सबसे बड़े प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में नई व्यवस्था लागू

Loading

चंडीगढ़/ लखनऊ:- 23 मई: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :–  उत्तरप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में भी अब शिफ्टों में काम होगा। सरकार ने लॉकडाउन-4.0 में धीरे-धीरे चीजों को पटरी पर लाने के लिए यह फैसला लिया है। जिसके तहत सरकार ने सरकारी कार्यों को और गति देने के लिए अब प्रतिदिन केवल 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने का फैसला लिया है। जिसके बाद बचे 50 फीसदी कर्मचारियों को अगले दिन बुलाया जाएगा। पहली शिफ्ट प्रात: 9 से शाम 5 बजे, दूसरी शिफ्ट प्रात: 10 से शाम 6 बजे और तीसरी शिफ्ट 11 से शाम 7 बजे तक होगी। सोमवार को ईद की छुट्टी होने के चलते मंगलवार से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में नई व्यवस्था लागू की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए प्रदेश भर के सरकारी कार्यालयों को चलाने की व्यवस्था नए सिरे से तय कर दी है। प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष ऑफिस खोलने की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही स्वयं ऑफिस में रहेंगे। कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस 50 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर आवश्कता का निर्धारण करते हुए रोस्टर तय किया जाएगा। ऑफिसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रोस्टर के हिसाब से कर्मियों को बुलाया जाएगा। अल्टरनेट दिवस में कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि शासकीय काम में किसी तरह का कोई व्यवधान न आने पाए। कार्य अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षात्मक उपयोगों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में यथासंभव आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे।

हॉटस्पाट वाले क्षेत्रों में कोई भी फैसला डीएम करेंगे। वे इस संबंध में अलग से आदेश जारी करेंगे।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133371

+

Visitors