ओलंपियन बलबीर सीनियर को दिल का पड़ा दौरा, दशा बिल्कुल गंभीर

Loading

चंडीगढ़/ मोहाली 12 मई:- आरके विकमा शर्मा// एन के धीमान:– ओलंपियन स्वर्ण सरदार बलबीर सिंह सीनियर को आज मंगलवार हार्ट अटैक होने के चलते मोहाली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

तीन बार के ओलंपिक खेलों में हाकी गोल्ड मेडलिस्ट बलबीर सिंह सीनियर अपनी बेटी सुशबीर कौर और उसके बेटे कबीर के साथ मोहाली में रहते हैं। कबीर ने ही जानकारी दी कि उनके नाना का कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया है।।

बता दें कि बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन में आयोजित 1948 की फिर  हेलसिंकी की 1952 और फिर ऑस्ट्रेलिया मेलबॉर्न 1956 ओलंपिक में हॉकी के खेल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में शानदार जानदार रोल निभाया था।।

ओलंपियन बलवीर सिंह को स्वर्ण सरदार भी कह कर उनके हमउम्र दराज दोस्त पुकारते हैं।। बलबीर सिंह सीनियर का अभी तक का जीवन बहुत ही  अनुशासन और शिष्टाचार भरा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94449

+

Visitors