महामारी ने विश्व परिवार दिवस का खूब किया महत्व उजागर

Loading

चंडीगढ़:- 15 मई:– आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:– कोरोनावायरस जैसी जानलेवा कभी ना पीछा छोड़ने वाली महामारी ने आधुनिक युग के शिक्षित समाज को परिवार की अहमियत समझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आज विश्व परिवार दिवस खूब इतरा रहा है कि बहुत बड़े आधार पर आज उसका हर परिवार में खुशी उमंग उत्साह के साथ आयोजन किया जा रहा है। परिवार की अहमियत का पता तभी चलता है जब परिवार से दूर प्रदेश में रोजी-रोटी के जुगाड़ में जन अपनों से दूर जा बसता है। अपनी जड़ों से जुड़े रहने वाले लोग परिवार को ही देश और देश को ही परिवार समझते हैं।। अल्फा न्यूज़ इंडिया दिल से कामना करता है कि हर इंसान जहां कहीं भी रहे। पर अपने परिवार के साथ रहे। परिवार में उसका हर समय जीवट उपस्थिति बनी रहे। और ठीक इसी तरह प्रदेश में रहते हुए भी वह अपने परिवार के अंग संग बना रहे।। परिवार है, तो हम हैं। और हम हैं, तभी परिवार बना है। तो अपनी और अपने परिवार की अहमियत को आज चारों और व्यापक महामारी के दौर में समझें।। और परिवार के साथ परिवार में रहें। समाजिक दूरी का ध्यान रखें।। स्वच्छता का परिपालन करें। और जितना हो सके, परमपिता परमेश्वर का सिमरन करें। परिवार ही हमें समानता, एकता, देशभक्ति व परोपकार सब संस्कार सिखाता है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159169

+

Visitors