धरती के बैकुंठ बनाम श्री बदरीनाथ धाम के खुले सबके लिए कपाट

Loading

चंडीगढ़ 15 मई आर के शर्मा विक्रमा करण शर्मा:—  भारतवर्ष के उत्तरी भारत के चार धाम गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ केदारनाथ वैसे आज बद्रीनाथ धाम के कपाट आम जनमानस के लिए भी खोल दिए गए हैं!! ब्रह्म मुहूर्त में आज 4:30 बजे वैदिक धर्म परंपराओं का निर्वहन करते हुए पूजा-अर्चना के साथ कपाट खोलने की परंपरा प्रचलन का पूर्ण रूप से निर्वहन किया गया।। इस मौके पर कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते भी सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंस भी बरकरार रखा गया। श्री बदरीनाथ धाम जी की छवि देखते ही बनती थी ।धाम को पूर्ण रूप से फूलों से, फूल मालाओं से सजाया गया था। मुख्य पुजारी रावल जी सहित तकरीबन 27 लोग ही आज इस धर्म उत्सव की बेला पर उपस्थित थे।।

भगवान बद्रीनाथ जी का श्री दर्शन कोई भी जनमानस आज से बिना किसी विघ्न के कर सकता है।। श्री बदरीनाथ धाम जी को धरती का बैकुंठ होने का वरदान भी परमपिता परमेश्वर से ही मिला था। कहा जाता है कि चार धाम की यात्रा से सात कूलों  का मरण जीवन का भौतिक चक्र से छुटकारा हो जाता है।। और प्राणी श्री हरि के वचनानुसार ब्रह्मलोक को प्राप्त होता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159195

+

Visitors