चंडीगढ़:15 मई:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:— आज सिख धर्म के मीरी पीरी के मालिक कहे जाने वाले गुरुओं के गुरु महाराज हरिगोविंद जी का गुरु गद्दी दिवस सभी को दिल से मुबारक हो।।
समस्त मानव समाज और सिख समाज मिलकर गुरु महाराज जी के चरणों में विनती करता है कि सभी को गुरु महाराज कोरोनावायरस जैसी वैश्विक बीमारी से तत्काल छुटकारा दिलाएं और अपना नामदान बक्शें।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया अपने सभी पाठकों और श्रोताओं और दर्शक समाज की ओर से गुरु महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर सरबत का भला चाहता है।