चंडीगढ़/रोहतक:- 13 मई :- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए बुधवार को रोहतक रेलवे स्टेशन से 1433 प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस रवाना हुई। रोहतक से यह चौथी टे्न रवाना हुई है। तथा एक और ट्रेन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए रवाना होगी। एक्सप्रेस टे्रन के माध्यम से झज्जर, यमुनानगर, जींद, भिवानी, पलवल, नूंह, हिसार व रोहतक सहित आठ जिलों के प्रवासी मजदूर बिहार के लिए रवाना हुए। सरकार द्वारा इन ट्रेनों के संचालन का खर्च वहन किया जा रहा है। यह सभी प्रवासी अलग अलग जिलों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाए गए हैं और प्रोटोकॉल के माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरों व बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें बोगियों में बैठाया गया। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रबंधों का जायजा लेते हुए प्रवासी मजदूरो से बातचीत की। पूर्व मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को घर भेजने हेतु सरकार द्वारा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि वे अपने परिजनों से मिल सके। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने श्रमिकों से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को नमस्कार कहना को कहा।