50 दिनों बाद बाजार खुले तो दुकानदारों और खरीददारों के चेहरे खिले

Loading

चंडीगढ़/अबोहर:– 11 मई// धर्मवीर शर्मा/अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—– पिछले लगभग 50 दिनों से पंजाब में कफ्र्यु व लॉकडाऊन जारी था। जिससे सभी दुकानें लगभग बंद थी। रेडीमेड व मनियारी की दुकानों को परमिशन नहीं थी जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परंतु अब पंजाब सरकार द्वारा कुछ दुकानदारों को सुबह 9 से 3 बजे तक छूट दी गई है। जिला फाजिल्का के डिप्टी कमिशनर द्वारा निर्देश जारी किया गया कि सभी ग्राहक व दुकानदार और उनके कर्मचारी मास्क लगाकर रखें व ग्राहकों से दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। दुकान में भीड़ न होने दें। नगर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर व घंटाघर चौक में तैनात एएसआई सतनाम सिंह व वालंटियर अपनी डयूटी पर तैनात हैं। गेट के पर रास्ता बंद किया गया है। ग्राहक बाजार में केवल पैदल ही अंदर जा सकताहै। एसडीएम कम तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ ने अबोहरवासियों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के खात्म में सहयोग करें तथा नियमों की पालना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94449

+

Visitors