7 total views , 1 views today
चंडीगढ़: 1 मई – आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तोता:—: गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान हैरान करने वाला कारनामा किया है। सब्जी लाने घर से निकला और शादी कर दुल्हन के साथ लौटा। यह देख घरवाले हैरान रह गए। इसके बाद घर में बवाल मच गया। युवक व दुल्हन को घरवालों ने घर में घुसने नहीं दिया। थाने पहुंचे युवक का पुलिस ने भी कोई खास सहयोग नहीं किया। आखिर में युवक अपनी पत्नी को लेकर किराए के कमरे में रहने चला गया।
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो बहुत अच्छी तरह चटखारे लेकर देखा जा रहा है कहते हैं कि इश्क नचाए गली गली इश्क ना देखे जात पात।।।। इस शादी को देखकर तो यही लगता है कि इश्क की दुनिया सब दुनिया से अलग है और इस दुनिया के दो आशिक मस्तानों को मौत से डराने में तो कोरोनावायरस को भी शिकस्त मिल जाए। और सच भी है कि जब प्यार किया तो डरना क्या, आज नहीं तो कल जो चीज सामने आनी है, वह सकारात्मक सोच से आज ही सामने आ जाए। तो क्या बुराई है। खासकर तब जब मियां और बीवी बालिग हैं। समझदार हैं। लेकिन जरूरत है कि वह भी अपने माता-पिता के प्रति अपने फ़र्ज़ से मुंह न मोड़ें। जिन मां-बाप ने जन्म देकर पाल पोस कर अपने बुढ़ापे का सहारा बनाया। आज उन्हें दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें नजरअंदाज किसी भी कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए। कानून के रक्षकों को भी इस बात पर पूरी मुस्तैदी रखनी होगी, अगर बालिकाओं का अधिकार शादी है तो बुजुर्ग मां-बाप का अधिकार अपनी औलाद से अपनी आखरी सांस तक सेवा साधना भी करवाना है।।।