ट्राइसिटी प्रेस क्लब का सार्थक प्रयास मीडिया परिवार बने सुरक्षित परिवार — विक्रांत बाबा

Loading

चंडीगढ़ :- 29 अप्रैल :- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– –ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने कहा कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब की तरफ ने एक नारा दिया मिडिया परिवार सुरक्षित परिवार। राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहलाए जाने वाले मीडिया कर्मी बेशक इस अपदा की घड़ी में सीना तान कर मैदानी क्षेत्र में उतरे हुए परंतु कहीं ना कहीं इन लोगों को अपने घर चलाने का भय भी हमेशा सताता रहता है आज कुछ मीडियाकर्मी को छोड़कर अन्य मीडिया कर्मी की स्थिति को देखते हुए ना तो सरकार की तरफ से और ना ही किसी भी तरह के सामाजिक संगठन की तरफ से इन्हें अभी तक किसी तरह की आर्थिक सहायता दी गई ताकि यह लोग भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें आज यह एक बहुत बड़ा चिंतन का विषय बनता जा रहा है इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने मीडियाकर्मियों के लिए ट्राइसिटी मीडिया परिवार सुरक्षित परिवार नामक एक योजना चलाने पर चर्चा की गई है । यह जानकारी ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने कहा कि उन्होंने कहा कि विपदा के इस समय में मीडियाकर्मी जो बड़े साहस के साथ फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं वह एक सराहनीय कदम है उनका प्रयास है कि मीडियाकर्मी इसी साहस के साथ फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करते रहें । ट्राइसिटी प्रेस क्लब के फाउंडर अध्यक्ष धार्मिक लेखक पं.आर के शर्मा ने कहा कि क्लब स्वतंत्र लेखक , पत्रकार, फोटोग्राफर ,लघु समाचार पत्र , सोशल वेव न्यूज़ नेटवर्क व अन्य मिडिया कर्मियों का मंच है और इस कोरोना काल में सबसे पहले जिन क्लब सदस्यों के पास राशन आदि का अभाव आ रहा होगा उसे पूरा करने का प्रयास राशन किट भेंट करके शुरू होगा । चेयरमैन विक्रांत बाबा व अध्यक्ष डॉक्टर स्वास्तिक शर्मा ने कहा की सभी मीडिया कर्मी उनके परिवार का एक हिस्सा है और परिवार को चलाना क्लब की जिम्मेवारी भी बनती है उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा मीडिया कर्मी को किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं होने दिया जाएगा और ना ही उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचने देंगे आज विपदा की किस घड़ी में ट्राइसिटी प्रेस क्लब प्रत्येक मीडिया कर्मी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है कोई भी मीडिया कर्मी अपने आप को अकेला महसूस ना करें । ट्राइसिटी प्रेस क्लब के सलाहकार संजीव हरी शर्मा तथा महासचिव हरीश शर्मा ने मीडिया कर्मियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा आप फील्ड संभालो क्लब परिवार की सुरक्षा का प्रयास करेगा । ट्राइसिटी प्रेस क्लब केवल मिडिया कर्मियों के लिए ही कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160050

+

Visitors