चंडीगढ़:- 29 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ एनके धीमान:– कोरोना वायरस के चलते लाखों लोग देश के विभिन्न भागों में अपने घर वापस जाने के लिए छटपटा रहे हैं! लोक डाउन 3 मई को खुलने की उम्मीद जताई जा रही है! लेकिन 23 मार्च से लॉक डाउन जारी होने से लेकर लोगों को अब दाने-दाने को मोहताज होना पड़ रहा है! लोग अपने घर परिवारों के लोगों के लिए भी चिंतित हैं! जल्दी से जल्दी अपने घर अपनी फैमिली में पहुंचने को तड़प रहे हैं! ऐसे में राजस्थान हरियाणा पंजाब जम्मू-कश्मीर नई दिल्ली चंडीगढ़ और ना जाने कहां-कहां से लोग जो मूल रुप से हिमाचली हैं, वापस आने के लिए लंबी कतारों में मेहतपुर जो नंगल से आगे हिमाचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है पर खड़े दिखाई दे रहे हैं!! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में कारों की और लोगों की लंबी कतारें सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर करारा तमाचा है!! यह लोग कहां कहां से किस-किस पड़ाव से गुजरते हुए यहां तक पहुंचे हैं! यह सोचकर ही भय से सिरहन सी होती है! भगवान ना करे हिमाचल में अगर यह चिंगारियां विस्फोटक बनेंगे तो फिर हिमाचल को उसके देवी देवता भी शायद ही बचा पाए!! सरकार को चाहिए इनको हिमाचल में एंट्री देने से पहले इनकी गहनता से जांच की जाए कि कोई संक्रमित तो नहीं है! अगर है, तो उसको तुरंत हॉस्पिटलाइज किया जाए। और 14 दिन का जरूरी क्वॉरेंटाइन किया जाए।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया की मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम जी से पुरजोर अपील है कि वह इन लोगों और हिमाचल वासियों सहित पंजाब वासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए किसी तरह का रिस्क ना उठाते हुए परिस्थितियों से कोई समझौता ना करें।। अगर एक भी बाहर से आने वाले हिमाचली को संक्रमण हुआ तो जानो पूरे राज्य के किए गए तमाम प्रबंध करोड़ों रुपए की खर्च की जा रही धनराशि और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं की मेहनत पर पलक झपकते पानी फिर जाएगा। और इस महामारी से देवभूमि को बचाने का मुस्तैद प्रबंध धाराशायी होकर रह जाएगा। इन परिस्थितियों को देखते हुए सभी सरकारों को अपने-अपने राज्यों क लौटने वाले मूल वासियों को वहां वापस भेजने के पुख्ता और मजबूत प्रबंध करने चाहिए। सबको पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। तभी उन लोगों को आगे जाने वापस अपने घर पहुंचने की परमिशन दी जाए।। यूं तो हिमाचल प्रदेश मेंं एंट्री के लिए नालागढ़ और परमाणु केे रास्ते भी हैैं पर यह दिल दहलानेे वाला सीन पंजाब के नंगल से हिमाचल में एंट्री करतेे दोनों दोनों राज्यों की सरहद का है दोनों की सड़कों पर भारी भीड़ जुटी हुई देखीी जा रही।। वीडियो में साफ दिखाई देे रहा यहां पुलिस व्यवस्थाा दोनों राज्यों की नदारद है ।