श्री अनंत विभूषित रसिक महाराज जी का मौन व्रत समापन वैशाख शुक्ल अष्टमी को

Loading

चंडीगढ़:- 29 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:–  नृसिंह पीठाधीश्वर रसिक महाराज जी बद्रिकाश्रम ज्योतिर मठ हिमालया आजकल समस्त भौतिक संसार को कोरोनावायरस जैसी निंदनीय महामारी से निजात दिलवाने के मनोरथ से मौन व्रत धारण किए हुए हैं। श्री अनंत विभूषित रसिक महाराज जी के ब्रह्मचारी शिष्य ने बताया कि महाराज जी 1 मई को वैशाख शुक्ल अष्टमी के दिन अपना मौन व्रत समाप्त करेंगे 1 मई को दुनिया भर में श्रमिक दिवस बनाया जाता है 1 मई को वैशाख शुक्ल अष्टमी के दिन माता जानकी जयंती और श्री बगलामुखी जयंती और श्री दुर्गा अष्टमी व्रत का महा विधान है।एक मई को गुजरात व महाराष्ट्र दिवस भी मनाया जाता है।।  गंड मूल विचार की बात करें तो वैशाख शुक्ल अष्टमी यानी 1 मई को 1:53 से 2 मई के 23:40 तक रहेगा।। आज 29 अप्रैल गोस्वामी रामानुजाचार्य की जयंती उत्तर भारत में मनाई जा रही है। वीरवार 30 अप्रैल वैशाख शुक्ल सप्तमी को गुरु पुष्य योग है और श्री गंगा जयंती का हरिद्वार हर की पौड़ी पर भारी मेला भरता है यह पहली मर्तबा होगा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते श्री गंगा जी का यह ख्याति प्राप्त मेला सुनसान दिखाई देगा। पंडित रामकृष्ण शर्मा जी के मुताबिक आज 29 अप्रैल को शाम 7:58 पर चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं।।

श्री अनंत विभूषित रसिक महाराज केमोन व्रत के समापन को लेकर उनके विशाल शिक्षा जन समूह में उत्सुकता और हर्षोल्लास की छवि बनी हुई है। सबको महाराज जी के मौन व्रत के समापन बेला पर उनके मुखारविंद से प्राणी जगत और धर्म सहित मानवता के लिए सुख शांति प्रिय स्वास्थ्यवर्धक विचारों की अभिव्यक्ति की प्रतीक्षा जारी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160481

+

Visitors