25 सालों से चल रहे अवैध मदरसा से मुक्त करवाई सरकारी भूमि

Loading

उत्तर प्रदेश/अमेठी:- 13 सितंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—  अमेठी में एक  चरागाह की जमीन पर 25 साल से एक  अवैध मदरसा चल रहा था। मुस्लिम समाज इस गैरकानूनी ढंग से चलने वाले उक्त मदरसा से जानबूझकर मुंह फेरे हुए थे। अब युपी सरकार के कानूनी कार्रवाई के तहत उक्त अबैध ढंग से चलने वाले मदरसा पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।और  बुलडोजर  से सरकारी जमीन पर से अढ़ाई  दशक पुराने ढांचे को हटाकर ढाह कर चारागाह भूमि को मुक्त करवा दिया। उक्त मदरसे के तथाकथित मुसलमान संचालक हसन पर ₹2.24 लाख का जुर्माना भी किया गया है। यूपी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे गैर कानूनी ढंग से चलाए जाने वाले मदरसों की तादाद कितनी है? इसका सही सही आंकड़ा किसी के पास भी मौजूद नहीं है!!  इन मदरसों में आधुनिक दौर में किस तरह की पढ़ाई पढ़ाई जाती है। यह भी रहस्यमई है। सरकार की इस कार्यवाही का सभी समाजों ने खुले दिल से स्वागत किया है और सरकारी जमीन को मुक्त करवाए जाने की कार्यवाही पर दो टूक बात कही है कि यह कार्यवाही बहुत बहुत पहले हो जानी चाहिए थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11575

+

Visitors