आपतिजनक दृश्यों को नहीं हठाया गया तो युवा इनैलो सडकों पर उतरेगी: रजत दुहन

Loading

आपतिजनक दृश्यों को नहीं हठाया,  तो युवा इनैलो सडकों पर उतरेगी: रजत दुहन  
फिल्म पदमावती मे इतिहास के तथ्यों से हुई छेडछाड़ के प्रति जताया रोष 

चंडीगढ़ /कुरुक्षेत्र [बाबैन] ; 20 नवम्बर : आरके शर्मा विक्रमा /राकेश शर्मा :—पदमावती फिल्म मे हिंद़ु समाज की भावना को ठेस पहुचानें वाले दृश्यों को लेकर युवा इनैलो के हल्का प्रधान रजत दुहन ने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म पदमावती मे इतिहास के तथ्यों के साथ छेडछाड़ की है जोकि सरासर गलत है।   इनैलो नेता रजत दुहन बाबैन मे अपने कार्यलय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  फिल्म मे पदमावती के चरित्र को गलत ढग़ से प्रस्तुत करके हिंदुओं को नीचा दिखाने से समाज के हर वर्ग मे भारी रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास को युवा वर्ग के सामने प्रदर्शन करना बुरी बात नही है परन्तु इसे गलत ढग़ से व तोड़ मोड़ कर दिखाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के रिलीज होने से पहले इस फिल्म के इन दृश्यों को नहीं हटाया गया तो युवा इनैलो सडक़ो पर उतरने से पिछे नहीं हटेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6834

+

Visitors