बी.टेक सिमरन ने हिजड़ा रस्मों को अदा कर रिवाजों को निभाने की उठाई पारम्परिक स्वैच्छिक कसम

Loading

  • चंडीगढ़ : 1 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान :—-ट्राईसिटी पीसफुल सिटी के प्राचीनतम बड़े कस्बों में शुमार मनीमाजरा स्थित मां गायत्री देवी जी की तीसरी. प्राकृतिक संतान मंगलमुखी के अपने पारम्परिक डेरे में बीटेक उत्तीर्ण (किन्नर) फीमेल ट्रांसजेंडर सिमरन को अपनी चेली मुंड लिया है।। बड़े खुशगवार महौल में “मंगलमुख ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसाइटी” निदेशक काजल पुरूष मंगलमुखी ने महिला हिजड़ा सिमरन प्रीत जोकि बी टेक पास भी हैं को मंगलमुखी (हिजड़ा) रस्मों रिवाजों के तहत अपनी एक और चेली सजा है।। इस यादगार अवसर पर एक आकर्षक हिजड़ा उस्तादों की शानो-शौकत को समर्पित शोभा यात्रा का आयोजन किया।।

उक्त भव्य यात्रा मनीमाजरा स्थित मां  शीतला माता मंदिर, हाउसिंग बोर्ड चौक, मनीमाजरा की मुख्य सड़कों मुहल्लों से  गाजे बाजे के साथ गुजरती हुई मनीमाजरा स्थित किन्नर डेरा मकान नम्बर 1345/1, मोरी गेट, चूडीवाला मोहल्ला में सम्पन्न हुई।। सांझ ढले सभी  हिजडा रीति-रिवाजों के मुताबिक तमाम धरमवत रस्में निभाई गईं। खिली चांदनी में चंचल चंदा की मौजूदगी में हिजड़ा विरादरी के आये मेहमानों ने रंगारंग सांस्कृतिक गायन व नृत्यों से समां बांध दिया।। तत्पश्चात नाना प्रकार के स्वादिष्ट पकवान का मजा सबने पंगतबध बैठ कर लिया।। इस नायाब मौके पर अल्फा न्यूज इंडिया के सम्पादन मंडल ने सिमरन प्रीत को अपनी विरादरी का असली हिस्सा बनने पर और काजल मंगलमुखी को उस्ताद बनने पर दिली मुबारकबाद दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8159

+

Visitors