यौमे आशूरा पर हुसैन के जां निसारों ने किया खूनी मातम

चंडीगढ़ :11 सितंबर: अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति:—
*यौमे आशूरा पर हुसैन के जां निसारों ने किया खूनी मातम*

*दफनाये गए ताज़िया उठाये गए अलम*

*भोपा,मोरना,ककरौली क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के बीच निकला आशूरा का जुलूस*

*मोहर्रम माह की दसवीं तिथि इतिहास को स्याह कर गयी जब हिंसा के दानवों ने हज़रत मुहम्मद के नाती हज़रत अली के बेटे हज़रत इमाम हुसैन व उनके परिवार सहित 72 जां निसारों को भूख प्यास की हालत में करबला के स्थान पर शहीद कर दिया 7 मुहर्रम की वह तारीख़ जब सत्ता के नशे में चूर निर्दयी व अहंकारी राजा यज़ीद ने इमाम के काफिले को घेर कर उनका पानी तक बंद कर दिया महिलायें पुरुष तथा बच्चे प्यास से दोचार थे किंतु गुमराह हो चुके यज़ीद की सत्ता को स्वीकार न करते इधर हुसैन के जां निसारों के सब्र की इंतिहा थी उधर यज़ीद का तकब्बुर इंसानियत को पामाल कर रहा था छोटे बच्चे पानी मांगते थे तो उनके कण्ठ को तीर की बौछार घायल कर दिया जाता 10 मुहर्रम को जब हिंसा ने रौद्र रूप धारण कर लिया सत्ता के शैतानों ने ज़ुल्म की पराकाष्ठा को लाँघ कर इमाम हुसैन व उनके जां निसारों को शहीद कर करबला की ज़मीन को लाल कर दिया करबला के इसी दर्दनाक मन्ज़र की याद में शिया समाज द्वारा इमामबाड़ों से मातमी जुलूस निकाला गया*

*मोरना,तिस्सा,जौली, बेलडा, युसुफपुर,रहकडा, बेहडा थ्रू, गादला,रसूलपुर,व बेहड़ा सादात,ककरौली,टनहेड़ा,खुजेड़ा, जटवाड़ा में शिया सोगवारों द्वारा लब्बेक या हुसैन या अली मोला नारा ए हैदरी की सदाओं के बीच करबला के शहीदों की याद में छुरियों से सीने को ज़ख़्मी किया गया तथा करबला के शहीदों के जनाज़े के प्रतीक ताज़िया निकाले गये मातमी जुलूस करबला पर सम्पन्न हुआ*

*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा,भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल थाना ककरौली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक लेखराज सिंह,SIसुनील कुमार अत्रि,SIसंजय सिंह राणा,SI बीर सिंह,SI वासिफ़ सिद्दीक़ी, SI मंजीत सिंह,SI तारिक़ वसीम आदि तैनात रहे*

*वहीं नासिर अली एडवोकेट,डॉक्टर हाशिम रज़ा जैदी, नियाज़ मेहदी,मनव्वर जैदी,शाह रज़ा नक़वी,जावेद अब्बास,गोहर अब्बास,मुमताज़ अली,मोहसिन रज़ा जैदी, शाहिद आलम जैदी, अफ़रोज़ जैदी, लारेब जैदी,तनवीर जैदी आदि प्रमुख रूप से रहे*

*काज़ी अमजद अली*
*मोरना*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *