पूर्व डिप्टी सीएम ने बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा उठाया 

Loading

चंडीगढ़/ पंचकूला:- 4 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा प्रस्तुति :–

— बरवाला में सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, संगठन को गठित करने समेत मुद्दों पर की चर्चा

— हर महीने के पहले रविवार को करेंगे अलग अलग जगह बैठक,कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर पार्टी को करेंगे मजबूत

— चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत

– भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब,कांग्रेस सच्ची किसान हितैषी

 

बरवाला न्यूज(4 अप्रेल 2021)। जिला पंचकूला में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का जिम्मा अब हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम व चार बार विधायक रह चुके चंद्रमोहन बिश्नोई ने उठा लिया है जिसको लेकर ब्लाक व बूथ स्तर पर बैठके कर कार्यकर्ताओ से रूबरू हो रहे है।हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भजनलाल के सुपुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का प्रभाव पूरे प्रदेश में है परन्तु उन्होंने अब शुरुआत जिला पंचकूला से की है।शिव मंदिर बरवाला में सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन समेत पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शर्मा,पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जोश भरा और संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।

 

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने संगठन को गठित करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ से रिव्यू भी लिया तो वही दर्जनों स्थानीय कांग्रेसी नेताओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किहर महीने के पहले रविवार को अलग अलग जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन विभिन्न गांवो में किया जाएगा जिसमे चंद्रमोहन कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

 

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत है।अब भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है तो वही कांग्रेस सच्ची किसान हितैषी है।आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और ऐसे में सभी कार्यकर्ता मजबूती से धरातल पर कार्य करे।

 

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि पंचकूला को जिला बनाने से लेकर गांव गांव तक सुविधाए मुहैया करवाने में कांग्रेस पार्टी व चंद्रमोहन बिश्नोई का योगदान है।जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से अब तक सभी विकास कार्यो पर रोक लग गई है तो वही अवैध माइनिंग,नशा तस्करी ने जड़े पकड़ ली है।

 

पूर्व मेयर उपिंदर आहलुवालिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोगो को एकजुट करके संगठित किया जाए और क्षमता अनुसार सबको जिम्मेवारियां देकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाए।

 

शशि शर्मा ने कहा कि हर रविवार को होने वाली बैठकों से कार्यकर्ता एकजुट होंगे व पार्टी को मजबूती मिलेगी।इसके साथ ही संगठन को भी शक्ति मिलेगी।सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए जिससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमन्त किंगर,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,ओम शुक्ला ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धिर,अजय साईं, जिला कांग्रेसलीगल सेल प्रधान अमन दत शर्मा एडवोकेट, हरीयाणा प्रदेश सोशल मीडिया सेल कार्यकारी मैबरं,अभिषेक सैनी, रवीन्द्र शर्मा रिहोड,निहाल लुबाना, नीरज राणा,प्रिंस पंडित, रणदीप सिंह पूर्व चेयरमैन,ओम सिंह,पवन राणा,शशि भूषण,नरेंद्र शर्मा पूर्व सरपंच,रूप चंद सैनी,ओम वीर राणा,अनिल शर्मा,नरेश शर्मा,बृज भूषण,सुरेश खतौली,बम्बूल राणा,भूषण राणा,मिंकू शर्मा,प्रिंस शर्मा,सुरिंदर शर्मा,प्रेम गिरी,धर्मा बटवाल,अमर सरपंच,भुला राम रत्तेवाली,कृष्ण खतौली,नरेश कामी,विजेंदर सरपंच,देवेंद्र रिहोड़, देवेंद्र शर्मा,रणदीप,ओम बीर, धर्मपाल,सिंह राम,राजेन्द्र बतौड़ समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10970

+

Visitors