दविंदर समाजसेवी को अदिति कलाकृति करेगी सम्मानित

Loading

नारायणगढ़ : 28 दिसंबर : संजीव चोपड़ा:— यहां वहां भटक भटक कर जानवर भी अपना पेट पाल लेता है लेकिन जीना उसी का नाम है जो जीवन दूसरों के भी अर्थ है इसी मंशा को लेकर नारायणगढ़ तहसील के गांव कुराली के बांसी और बैंक कर्मचारी देवेंद्र राणा बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

चंडीगढ़ के पुराने और ऐतिहासिक कस्बा बुडैल के प्राणों के परिवार में कहे गए जोगिंदर राणा अपने भोलेपन और नेक नियति के चलते आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है जहां कहीं भी ब्लड डोनेशन के कैंप का आयोजन हो रहा होता है देवेंद्र राणा भनक पढ़ते ही स्वेच्छा से रक्तदान करने वहां साहस पहुंच जाते हैं देवेंद्र राणा ने अनेकों मर्तबा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान तो किया ही है इसके साथ ही साथ जब कभी भी किसी बेसहारा गरीब और जरूरतमंद को रक्तदान की जरूरत होती है देवेंद्र राणा का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है सादगी पसंद और भले मानसो में उठने बैठने के कारण उनका दिल करुणा से भरा हुआ है वह किसी का भी दुख दर्द नहीं देख सकते समाज सेवा के प्रति जुझारू वृत्ति के धनी देवेंद्र राणा को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं लेकिन रविंद्र राणा की भूख तो दीन हीन कि सेवा सहायता करने में है उनकी इसी पहचान से अवगत होकर चंडीगढ़ की अदिति कलाकृति  हब ऑफ हॉबीज और पब्लिक रिलेशंस क्षेत्र की नामी और समाजसेवी परफेक्ट मीडिया पीआर सहित टैमपटिंग ( टेंप्टिंग)  चोकोज आदि ने दैनिक हॉक  राष्ट्रीय रंगदार समाचार पत्र और दैनिक हिंदी मिलाप जालंधर चंडीगढ़ डेस्क के  साथ मिलकर समाज सेवक  देवेंद्र राणा का सम्मान करने की घोषणा की है। अगले साल देवेंद्र राणा का किसी विशेष अफसर और समारोह में यह सम्मान किया जाएगा उक्त कार्यक्रम की घोषणा जल्दी करने की आयोजक पर्फेक्ट मीडिया पीआर ने पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11148

+

Visitors