रो रहा जमाना कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव नाऊ नो मोर, 42 दिनों तक मौत से लड़ी जिंदगी की जंग

Loading

चंडीगढ़: 21 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा/करण शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:— : जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी… मौत तो महबूबा है, साथ लेकर जाएगी… मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन (Raju Srivastava Death) हो गया है। वह अब हमारे बीचे नहीं रहे| राजू श्रीवास्‍तव ने हमेशा सबको हंसाया लेकिन आज वो रुलाकर चले गए हैं| बतादें कि, राजू श्रीवास्‍तव ने 58 साल की उम्र में जिंदगी की अंतिम सांस ली| राजू श्रीवास्‍तव के निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है| सब शोक में हैं| वहीं इसके साथ ही देश की तमाम दिग्गज हस्तियां राजू श्रीवास्‍तव के निधन पर दुःख व्यक्त कर रही हैं|

10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुए थे भर्ती

बतादें कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था| वह जिम में कसरत कर रहे थे और इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े| इस घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया| आनन -फानन में राजू श्रीवास्तव को सीधा एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) ही ले जाया गया| एम्स में भर्ती होने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी हुई। हालांकि, राजू की हालत फिर भी नाजुक बनी रही| जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था| तबसे अबतक वह वेंटिलेटर पर ही थे|

ब्रेन डेड घोषित होने की आई थी खबर

बतादें कि, हाल ही में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के ब्रेन डेड घोषित होने की भी खबर सामने आई थी| बताया गया था कि राजू श्रीवास्तव के शरीर में तो हलचल हो रही है लेकिन उनका ब्रेन और हार्ट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है| उनके ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है| बतादें कि, एम्स के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को बचाने की तमाम कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका|

42 दिनों तक मौत से लड़ी जिंदगी

बतादें कि, 10 अगस्त से अबतक लगभग 42 दिनों तक राजू श्रीवास्तव की जिंदगी मौत से लड़ी लेकिन आखिरकार मौत जीत गई| राजू श्रीवास्तव अस्पताल से दोबारा अपने घर, अपने परिवार और अपने लोगों के बीच नहीं लौट पाए| फिलहाल, राजू श्रीवास्तव भले ही दुनिया छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनकी सादगी और कलाकारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा|

यूपी के कानपुर के रहने वाले थे राजू श्रीवास्तव

बतादें कि, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे| यहीं उनका जन्म हुआ था| श्रीवास्तव ने कॉमेडी की दुनिया में तो झंडे गाड़े ही साथ ही फ़िल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई| राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में काम किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8566

+

Visitors