ग्रीष्म ऋतु में खीरा खाना बहुत जरूरी, इसके हैं अनेक फ़ायदे : डॉक्टर अरुण कपिला  

Loading

चंडीगढ़:- 27 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :— कोरोनावायरस के कहर में तपती दोपहरी में आम जनमानस का बुरा हाल हो रहा है। प्यास से गले सूख रहे हैं । हाइड्रेशन का खतरा हर हाल में बना हुआ है। ऐसे में भौतिक सुखों को तरसते वर्ग का और भी बुरा हाल है। ऐसे में आयुष विभाग के सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 45 स्थित आयुष डिस्पेंसरी के प्रभारी  डॉक्टर अरुण कपिला ने कहा कि गर्मियों में शरीर को पानी की कमी से बचा कर रखना चाहिए। गर्मियों में पसीना बहता है। पेशाब से भी पानी की कमी बनती है। और शरीर जो श्रम करता है उससे भी शरीर में पानी की जो बुनियादी स्तर  निर्धारण होता है। उस स्तर से नीचे जाने पर लू लगने से कई बार तो जान जाने तक का खतरा बना रहता है। इन्हीं वजहों से नकसीर नाक से खून बहना आदि होना भी स्वाभाविक है। स्वच्छ पानी के साथ ऐसेे फलों का खासकर सीजनल फ्रूट्स का सेेवन करना चाहिए।

*बॉडी को करें हाइड्रेट*

खीरे में 95% पानी होता है, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के साथ- साथ शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।

*एनर्जी से भरपूर*
विटामिन युक्त खीरा खाने से दिनभर शरीर को एनर्जी मिलती है। खीरा खाने से कोलस्ट्रोल का स्तर कम होता है। इससे हृदय संबंधी रोग भी दूर रहते है।
*वजन घटाने में मददगार*
वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है कैलोरी इनटेक में कमी, जिसमें खीरा बहुत मददगार है। इसमें कैलोरी ना के बराबर होती है। वजन घटाने के लिए आप खीरे से बनी डिटॉक्स ड्रिंक या सलाद को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
*कोलेस्ट्रॉल लेवल रखें कंट्रोल*
खीरे में कोलेस्ट्रोल बिल्कुल नही होता। साथ ही इसमें पाया जाने वाला स्ट्रेरोल तत्व कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है। जिन लोगों को दिल की बीमारी होती है उनको तो खीरा रोज खाना चाहिए।
*तंदरुस्त पाचन तंत्र*

इसमें फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। खीरा कब्ज से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ पेट से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार है।
*किडनी स्टोन से राहत* 
खाने में हर रोज इसका इस्तेमाल करने से पथरी की परेशानी से बचा जा सकता है। यह पित्ते और कीडनी की पथरी से बचाए रखती है। खीरे के रस को दिन में 2-3 बार पीना लाभकारी होता है।
*कैंसर से बचाव*
रोजाना खीरा खाने से कैंसर का खतरा कम होता है। इसमें मौजूद तत्व सभी तरह के कैंसर की रोकथाम में कारगर हैं।
*ब्लड प्रैशर*
हाई ब्लड प्रैशर से राहत पाने के लिए खीरे का सेवन बहुत अच्छा होता है। इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और यह शरीर को ठंड़ा रखता है।
*पीरियड्स का दर्द करे दूर* 

जिन लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान काफी परेशानी होती है वो दही में खीरे को मैश करके उसमें पुदीना, काला नमक, काली मिर्च, जीरा और हींग डालकर खाएं। इससे काफी आराम मिलेगा।
*मुंह की दुर्गंध*
हर रोज दांत साफ करने के बावजूद भी मुंह से दुर्गंध आ रही हो तो मुंह में एक खीरे का टुकड़ा रख लें। इससे सारे जीवाणु मर जाएंगे।
*त्वचा को निखारने में मददगार*
खीरा खाने या इसका रस चेहरे पर लगाने से टैनिंग, सनबर्न, रैशेज आदि जैसी त्वचा की प्रॉब्लम्स भी दूर होती है। साथ ही इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है, जिससे आप गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से बचे रहते हैं।
<<<<<साभार व्हाट्सएप यूजर।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8520

+

Visitors