कोरोनावायरस के चलते अहिंसा सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

Loading

चंडीगढ़: 11 जुलाई: आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा:— आज अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति (रजि), चण्डीगढ़ के तत्वाधान में मुनिश्री आलोक जी के आशीर्वाद से सेक्टर 38 वेस्ट क्मयुनिटी सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने भगवान महावीर जी की प्रतिमा का अनावरण कर व ज्योति प्रचंड करके किया। अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष अजय जैन, संरक्षक आरपी जैन, लक्ष्य जैन, सदस्य राजेंद्र प्रसाद जैन, अनिल जैन, अंकित जैन, अंस जैन, सुरेश जैन, निखिल जैन राकेश अग्रवाल व गणमान्य सदस्यों ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के मद्देनज़र इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सेक्टर 16 मल्टिस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल से डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ आया व लगभग 90 के करीब युनिट ब्लड रक्तदाताओं ने दान किया। चंडीगढ़ के भूतपूर्व मेयर राजेश कालिया व वर्तमान डिप्टी मेयर फरमीला ने इस रक्तदान शिविर में उपस्थिति दर्ज कराई। रविंदर पठानिया, संजीव ग्रोवर, विनोद राणा, मुकेश चन्नालिया, मनोज यादव, प्रदीप यादव, सिमरनजीत कौर, सोनिया दुग्गल, सुभाष सूद, धर्मेन्द्र सूद, दिनेश चौहान, नीरज राजपूत, सुमित शर्मा, नरेश कुमार, संजय कुमार, शुभम राजपूत, शुभम वर्मा सहित बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7819

+

Visitors