कांग्रेस आई के मंत्री पर आयकर विभाग का छापा: उत्तराखंड, राजस्थान सहित कई ठिकानों पर टीम कर रही जबरदस्त छापेमारी, सैकड़ों सुरक्षाकर्मी का साथ है दलबल

Loading

चंडीगढ़/ देहरादून:- 7 सितंबर:– हरीश शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:––बीते दिनों CBI और ED की छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी करने निकली हुईं हैं| इस दौरान टीमों के साथ सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं|

बताया जा रहा है कि, विभिन्न मसलों को को देखते हुए आयकर विभाग द्वारा कई लोगों पर छापेमारी की जा रही है और इसी कड़ी में एक नाम राजस्थान के कोटपुतली से कांग्रेस विधायक और मंत्री राजेंद्र सिंह यादव (Rajendra Singh Yadav) का भी है| मिड डे मील घोटाले के सिलसिले में राजेंद्र सिंह यादव पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।।

आयकर विभाग की टीम राजेंद्र सिंह यादव के राजस्थान के आवास और कार्यालयों व उत्तराखंड के आवास व कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है| टीम ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में यादव की फ्लोर मिल पर भी छापा मारा है|

गौरतलब किया जाता है कि पहले इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीमों ने तत्पश्चात सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीमों के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने राजनीतिज्ञों के तमाम ठिकानों पर छापेमारी करके आय से अधिक संपत्ति और नाना प्रकार के भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी के मामलों पर से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है इसी को लेकर भले ही विपक्षी दल बिखरे पड़े हैं। लेकिन पब्लिक ईडी सहित सीबीआई और आईटी विभागों की पीठ थपथपा रही है। लोगों में उम्मीद जाग रही है कि अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत भी भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी आदि से मुक्त देश बन जाएगा। हालांकि इसमें कितनी सदियां लगेंग ।यह कोई भी नहीं जानता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7993

+

Visitors