सर्वकल्याण हेतु एक शाम भोले के  नाम : जतिंदर कमल 

Loading

   चंडीगढ़ ; 3 फरवरी आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;— आजकल बाबा भगवान भोलेनाथ की महाशिवरात्रि  मेहर कोई मशगूल हुआ फिर रहा है ! चारों ओर  बाबा भोले नाथ के  जयघोष से वातावरण शिवमय बना हुआ है ! शिवभक्त कुटुंब समेत बड़े और प्राचीन शिवालयों की सम्मत दंडवत होते हुए  सरक रहे हैं !  नंगे पांव शिव भक्त सकेतड़ी शिव मंदिर  और जयंती शिव मंदिर सहित सोहना शिव मंदिर ओरसेक्टर २४ स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर की ओर अपने रिश्तेदारों परिवारों  जा रहे हैं जहाँ तमाम  रात जाग कर बाबा का गुणगान करेंगे नृत्य करेंगे ोरब्दि सवेरे भगवान शिव लिंग पर गंगा  जल से अभिषेक करेंगे ! धरमवत यथा सम्भव पवित्रता से पूजन होंगे !  सोमवार को  मंगलवार तक भोले बाबा जी का पूजन होगा गुणगान होगा !
                इसी प्रकार भोले जी को प्रसन्न करने हेतु जीवन सार्थ फल पाने की मंशा लिए “कमल परिवार” बाबा  जी की महाशिवरात्रि की वेला पर शाम 06-00 से रात्रि 09-00 बजे तक “एक शाम भोले के नाम”  आयोजन करेगा ! इस बाबत और जानकारी देते हुए आयोजक परिवार  जतिंदर कमल बंटी ने बताया कि बड़े लम्बे समय से मन की इच्छा थी सो खुद बाबा  आशीष देकर आयोजन का अवसर दिया है ! सभी भक्तजन तीनघंटे बाबा जी का महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुणगान करेंगे बाबा जी के डमरू की धुन पर नृत्य करेंगे !  और फिर सब के लिए बाबा जी का अटूट प्रसादि वितरण होगा ! ये  के नाम करवाने की मंशा जनकल्याण भावना ही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8152

+

Visitors