एनपीपी के कोनराड बने मेघालय के 12 वे चीफमिनिस्टर

Loading

 शिलांग : 06 मार्च : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;– नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड कोंगकल संगमा ने आज मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  श्री कोनराड के साथ 11 अन्य विधायकों को नवगठित मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार में शामिल किया गया है। जिनमें से एनपीपी के चार, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के दो के अलावा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक-एक विधायक को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।  राजभवन के लॉन में समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, नागालैंड के मनोनीत मुख्यमंत्री नेफियू रियो, पूर्व मुख्यमंत्री प्यू जोरामथांग और प्रफुल्ल कुमार महंत शामिल हुए। पूर्वोत्तर में भाजपा के रणनीतिकार डॉ. हिमंत बिश्व सरमा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल ने श्री कोनराड को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। श्री संगमा के अलावा शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में प्रेस्टन तनसोंग (एनपीपी), जेम्स संगमा (एनपीपी), ए एल हेक (भाजपा), स्नियावभलंग धर (एनपीपी), कोमिंगोन यम्बोन (एनपीपी), मेतबाह लिंगदोह (यूडीपी), लकमेन रम्बुइ (यूडीपी), किरमेन शैला (यूडीपी), बेंटीदोर लिंगदोह(पीडीएफ), हेम्लेट डोहलिंग (पीडीएफ) और सैमलिन मलांगियांग (एचएसपीडीपी) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। 
 संगमा वर्तमान में तुरा से लोकसभा सांसद हैं। वह 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के गैर निर्वाचित सदस्य हैं। मेघालय विधान सभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुल 34 विधायक हैं। इमें एनपीपी के 19, यूडीपी के छह, पीडीएफ के चार, एचएसपीडीपी के दो और भाजपा के दो तथा एक निदलयी विधायक सैमुअल संगमा हैं। यूडीपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी को इस शर्त पर समर्थन दिया है कि श्री कोनराड ने कांग्रेस के ढाई साल तक मुख्यमंत्री बनने की पेशकश को ठुकरा कर  गैर कांग्रेसी फ्रंट का नेतृत्व किया। आभार वार्ता !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7689

+

Visitors